
तरूण भार्गव
चंदौली। बदलते मौसम में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई है। वहीं गांवों में उल्टी-दस्त के मरीज काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों के साथ ही अब गांवों में चिकित्सा विभाग की फील्ड यूनिट विजिट कर रही है और डायरिया पीड़ित मरीजों का उपचार करेगी।
चिकित्सकीय टीम में चिकित्सक व अन्य स्टाफ, एएनएम गांव में जाकर ओआरएस दवाइयां क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं ग्रामीणों को रोग से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। क्षेत्र के कई गांवों समेत नगर पंचायत चकिया से भी डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं फील्ड यूनिट को भी एक्टिव कर दिया गया है। डा. एसपी सिंह ने बताया कि भर्ती मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ साथ एपिडेमिक से ग्रसित गांव में चिकित्सकीय टीम भेजकर निराकरण के अन्य उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को ताजा खाना खाने, स्वच्छ पानी पीने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं उनमें ओआरएस पाउडर, दवाइयां समेत क्लोरिन की गोलियां वितरित की गई हैं। संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस अजय सिंह गौतम ने बताया कि डायरिया को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। फील्ड यूनिट तैनात कर एपिडेमिक से ग्रसित गांव व अन्य स्थानों पर चिकित्सकीय टीम भेजकर ग्रामीणों को डायरिया से बचने के उपायों के विषय में बताया जा रहा है। साथ ही गांवों के जल स्रोतों में पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन की गोलियां डाली जा रही हैं।