चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अधिकारियों पर खफा हुए चंदौली डीएम, कर्मचारी को बैठक से निकाला, तहसीलदार व डीसी को नोटिस

चंदौली। शासन की सख्ती के बाद भी कुछ अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर की बैठक में कुछ ऐसा ही स्थिति देखने को मिली। सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा व वाणिज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर अनुपस्थित रहे। दोनों की राजस्व वसूली भी संतोषजनक नहीं थी। डीसी ने अपने स्थान पर किसी कर्मी को भेज दिया था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कर्मी को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
संभागीय परिवहन, खनन व वाणिज्य कर विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से काफी पीछे है। इस पर डीएम ने विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी। कहा, बकाए राजस्व की हर हाल में वसूली की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में लेटलतीफी पर उन्होंने एक्सईएन विद्युत को हिदायत दी। बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सकलडीहा तहसीलदार की राजस्व वसूली की स्थिति काफी खराब पाई गई। वहीं वादों के निस्तारण की स्थिति भी ठीक नहीं थी। तहसीलदार सूचना के बावजूद बैठक में नहीं आई थीं। इस पर डीएम ने नाराज दिखे। उन्होंने कहा, पांच साल से अधिक पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। आवंटित जमीन  पट्टेधारक को दखलनामा जरूर दें। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति बेहद खराब है। इसको लेकर विभागाध्यक्ष गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। इसकी वजह से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा। आनलाइन शिकायतों के निस्तारण पर शासन की नजर है। ऐसे में इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा करें।

Back to top button
error: Content is protected !!