चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मच्छर काटने से गुस्साए पूर्व विधायक ने उपकेंद्र पर जड़ दिया ताला, बोले बार-बार तोड़ूंगा कानून

चंदौली। बिजली कटौती उपभोक्ताओं ने लिए नासूर बनती जा रही है। खासकर रात में बिजली की आंख-मिचौली से नींद में भी खलल पड़ रही है। सैयदराजा में शुक्रवार की रात बिजली गुल रही और मच्छरों ने परेशान किया तो शनिवार की सुबह ही पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सेरुका पहुंच गए और उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया। कहा कि जब बिजली मिलनी ही नहीं है तो उपकेंद्र के खुले या बंद रहने का क्या मतलब बनता है। कहा कि जनता के लिए बार-बार कानून तोड़ने को तैयार हूं। पूर्व विधायक के तेवर देख वहां मौजूद कर्मचारी सकपका गए।

बिजली कटौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। महज छह से आठ घंटे टुकड़ों में बिजली मिल रही है। बिजली कटौती से नाराज पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा के सेरुका उपकेंद्र पर ताला जड़ते हुए विभाग के खिलाफ भड़ास निकाली। कहा कि बिजली का रेट दोगुना हो चुका है। बिल जमा नहीं करने पर जेल जाना पड़ रहा है। आरसी कट जा रही है। लेकिन बिजली नहीं मिल रही। ऐसे में कानून तोड़ने में गुरेज नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!