
चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र स्थित महाबलपुर ग्राम सभा में पिछले छह महीनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। पानी की इस भीषण किल्लत से लगभग 7,500 ग्रामीण बेहद परेशान हैं। समस्या के समाधान न होने पर ग्रामीणों का धैर्य टूट गया और मंगलवार को 50 से अधिक ग्रामीणों ने गांव की पानी की टंकी पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय रही। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की आपूर्ति बंद होने से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खाना बनाना, जानवरों को पानी पिलाना और पीने के पानी की व्यवस्था करना तक मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जल निगम के कर्मचारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन छह महीनों में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते रहे, लेकिन जमीनी कार्रवाई शून्य रही।
ग्रामीण गीता देवी ने बताया कि “छह महीने से घरों में पानी नहीं आ रहा। हमें दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है।” वहीं अजय सोनकर ने कहा कि “गांव की हालत बहुत खराब है। पानी न मिलने से पूरा गांव परेशान है। अधिकारी सिर्फ देखने की बात कहते हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।”
अफसाना, पार्वती पांडेय, प्रभा देवी, शहनाज़, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, बसंती देवी, इंदु देवी सोनकर, बिमला देवी, मीरा देवी जैसी महिलाओं ने भी खुलकर रोष प्रकट किया और कहा कि पानी के बिना उनका जीवन बेहद कठिन हो गया है। प्रदर्शन में मनोज सोनकर, रामबाबू सोनकर, अजय चौहान, चंदन सोनकर, बिक्रम सोनकर, गुलज़ार अंसारी, सुफियान अंसारी, रिक्की पठान, गोविंदा सोनकर, अजित कुमार, विकास कुमार, कारण सोनकर, सलमान कुरैशी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

