fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली में तैयार होता था वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस, वाराणसी एसटीएफ ने सरगना सहित दो को दबोचा

जय तिवारी

चंदौली। वाराणसी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को सैयदराजा क्षेत्र के फुटिया गांव से धर दबोचा। गैंग का सरगना भी फुटिया गांव का ही निवासी है। इस दौरान फर्जी ढंग से तैयार किए गए वाहन रजिस्ट्रेशन पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुए।

 

एसटीएफ की टीम को कुछ दिनों पहले फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेपर बनाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली। निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम ने थाना सैयदराजा के फुटिया नौबतपुर में छापेमारी कर दो युवकों को दबोच लिया, जो फर्जीवाड़े के काम में लिप्त थे। एसटीएफ के अनुसार फुटिया निवासी प्रमोद कुमार चौधरी उर्फ चिन्टू गैंग का सरगना है। इसका एक अन्तर्राज्यीय गैंग है, जो उत्तर प्रदेश सहित बिहार, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाण आदि राज्यों में सक्रिय है। प्रमोद कुमार चौधरी अपने गैंग के अश्वनी यादव उर्फ मन्टू उर्फ मिठ्ठू पुत्र वीरेन्द्र यादव उर्फ तेजू यादव निवासी यादव बस्ती नौबतपुर थाना सैयदराजा और जावेद अली पुत्र हदीश अली निवासी खजुरा थाना दुर्गावती बिहार के साथ फर्जी डीएल व आरसी बनाने के मुकदमे में गुजरात के पाटन में जेल जा चुका है। यह सभी कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर छूट कर आऐ थे। जेल से छूटकर आने के बाद प्रमोद कुमार चौधरी फुटिया नौबतपुर स्थित घर पर ही फर्जी डीएल व आरसी बनाने हेतु कम्प्यूटर, कलर प्रिन्टर व मशीन आदि लगा रखा था और अपने साथियों के साथ मिलकर इसमें सक्रिय था। हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों के वाहनों के रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस दो से तीन हजार रुपये लेकर फर्जी ढंग से तैयार कर देते थे। एसटीएफ ने प्रमोद चोधरी और इबरार अली को गिरफ्तार करने के साथ ही सारा सामान भी जब्त कर लिया। दोनों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!