चंदौलीराजनीति

BJP कार्यकर्ताओं ने सुनी PM Modi के मन की बात, Asian Games की कामयाबी पर बोले प्रधानमंत्री

चंदौली। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय विधानसभा के बूथ संख्या 318 में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात (Man ki bat) कार्यक्रम का 106वां एपिसोड सुना। प्रधानमंत्री एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी समेत अन्य मुद्दों पर देशवासियों के साथ चर्चा की।

 

पीएम ने कहा कि इस समय देश में स्पोर्ट्स का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। इन देशों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने महान संत मीराबाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश इस साल मीराबाई की 525वीं जन्मजयंती मनाएगा। वो देश भर के लोगों के लिए कई वजहों से एक प्रेरणाशक्ति रही हैं। किसी को संगीत में रुचि हो तो वो संगीत के प्रति समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। कोई दैवीय शक्ति में विश्वास रखता हो, तो मीराबाई का श्रीकृष्ण में लीन हो जाना उसके लिए एक बड़ी प्रेरणा बन सकता है। इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है। इसकी नींव सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर रखी जा रही है। इस संगठन का नाम- मेरा युवा भारत यानी MY Bharat है। संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा। 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती है। उन्होंने कहा कि हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं। उन्हें इसलिए भी नमन किया जाता है, क्योंकि उन्होंने देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान  प्रमोद चौबे, नीलम देवी, मालती देवी, रुकमिना देवी, बृजेश बिंद, वसीम अहमद, कामेश्वर तिवारी,रामबृक्ष राम, संजय राम, राजबहादुर राम, रमेश प्रसाद, श्रीप्रकाश राम, चंदू राम आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!