चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः बीजेपी के युवा नेता व जिला मीडिया प्रभारी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

चंदौली। बीजेपी के जुझारू और युवा नेता शिवराज सिंह को जिले के सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वास्थ्य समिति में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सदर ब्लाक के फुटिया गांव निवासी शिवराज 2016 से ही संगठन में बतौर जिला मीडिया प्रभारी अपना काम बखूबी कर रहे हैं।
शिवराज सिंह काफी कम उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए। 2007 में भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रहे।युवा मोर्चा में ही जिला उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री बनाए गए। इसके बाद इन्हें मुख्य संगठन में आने का मौका मिला। 2016 में जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए। तब से यह पद उन्हीं के पास है। इनकी सक्रियता को देखते हुए ही केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने इन्हें स्वास्थ्य समिति में अपना प्रतिनिधि बनाया है। शिवराज सिंह ने बताया कि विकास पुरुष केंद्रीय मंत्री ने जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। संगठन की मजबूती के साथ जनसेवा प्राथमिकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!