fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली पहुंचे आयुष मंत्री दयालु गुरू, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, इस अभियान का किया शुभारंभ

चंदौली। प्रदेश सरकार के आयुष एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरू रविवार को मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस जगदीश सराय पहुंचे। यहां संस्था के डायरेक्टर डा. केएन पांडेय के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक चुनौती है। प्रत्येक पौधे में कोई न कोइ औषधीय गुण पाया जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह न सिर्फ वृक्ष लगाए बल्कि उसे संरक्षित भी करे। संस्था के चेयरमैन डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर मंत्री का स्वगत किया। इस अवसर पर मधुकर पांडेय, कैलाश तिवारी, जितेंद्र पांडेय, श्रीराम द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, रामसिंह, झबलू गुरु आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!