fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ठंड लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

चंदौली। बलुआ क्षेत्र के सुरतापुर निवासी 32 वर्षीय पंकज यादव की विगत दिनों ठंड लगने से दुखद मौत हो गई। पंकज शाम के समय शौच के लिए बाहर गए थे। ठंड के कारण उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द हुआ, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई। घर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पंकज की पत्नी और छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की एक 3 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। पंकज के पिता का निधन पहले ही हो चुका था, ऐसे में परिवार पर यह दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सदस्य इस असमय दुखद घटना से सदमे में हैं। इस हादसे ने उनके जीवन में गहरी शोक की लहर छोड़ दी है।

यह घटना ठंड के मौसम में बढ़ती सर्दी के खतरों को उजागर करती है, जो बिना सावधानी के जानलेवा साबित हो सकती है।

Back to top button