fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली : पीडीडीयू नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने निकाला कैंडल मार्च, कार्यकर्ता बोले, कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार की गंदगी पर चलेगी झाड़ू

चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ईओ व चेयरमैन में गंभीर आरोप लगाए। चेताया कि यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। झाड़ू चलाकर भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी की गंदगी दूर की जाएगी।

 

कैंडल मार्च के दौरान आप कार्यकर्ता ‘भ्रष्टाचार बंद होगा झाड़ू से झाड़ू से’, ‘कमीशन खोरी बंद होगी झाडू से झाड़ू से’, यह बेईमानी जरूर रुकेगी झाड़ू से झाड़ू से’, ‘आम आदमी पार्टी आएगी भ्रष्टाचार हटाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी सुंदर नगर बनाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी विश्वस्तरीय स्कूल बनाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी विश्वस्तरीय अस्पताल बनाएगी,  आम आदमी पार्टी आएगी बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कराएगी,आम आदमी पार्टी जाएगी बिजली मुफ्त दिलाएगा आदि नारे लगाते चल रहे थे। आप जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नगर के विकास का पैसा, जो सरकार से मिलते हैं, उसे ही यहां के सभासद, चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी खा जाते हैं। भाजपा के विधायक और सांसद को भी यहां से हिस्सा जाता है। जिसकी वजह से मुगलसराय की सड़कों में गड्ढे हैं, नालियां टूटी हुई हैं, कोई ढंग का इस शहर में न तो स्कूल है और न ही अस्पताल। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ नगर पालिका और नगर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी। वार्ड नंबर 15 के भावी सभासद प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने संगठन की चुनावी रणनीति पर बात की। जिला महासचिव प्रवीण चौबे ने आमजन से आप का साथ देने की अपील की। ताकि नगर का विकास हो सके। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव राजकुमार खरवार, लालमणि चौबे, सोनू आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!