fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पांच घंटे खड़े रहे चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, चलती रही जेसीबी, चुटकी में निपट गई समस्या

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को चकिया विकास खंड के सलेमपुर गांव में बीते चार वर्ष से सिंचाई नाली के विवाद का पटाक्षेप कराया। जेसीबी से नाली की खोदाई कराई गई। इस कदम से किसान और ग्रामीण गदगद हैं।


सलेमपुर गांव के पास सिंचाई नाली नहीं होने से लगभग 150 बीघा खेत जलमग्न हो जा रहा था। किसानों की खून-पसीने की मेहनत पानी में धुल जा रही थी। कई वर्षों से खेतों की सिंचाई भी नहीं हो रही थी। इसी बात को लेकर ग्रामीण आपस में मारपीट तक कर लेते थे। सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा जेसीबी और दलबल के साथ पहुंचे। पांच घंटे खड़े रहकर विवादित जमीन में पाली की खोदाई कराई। ग्रामीणों को समझा बुझाकर मनाया। नाली बन जाने से गांव के लोग और किसान काफी प्रसन्न हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!