
चंदौली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को मुगलसराय कोतवाली परिसर भक्तिरस और उल्लास से सराबोर रहा। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नगर के हजारों लोग इस धार्मिक आयोजन के साक्षी बने।
भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियों पर श्रद्धालु झूम उठे। वहीं भंडारे में प्रसाद पाकर सभी ने आस्था और आनंद का अनुभव किया। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, माहौल और अधिक भक्तिमय होता गया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल सहित नगर के संभ्रांत लोग भी शामिल हुए। सीओ मुगलसराय, इंस्पेक्टर गगन राज सिंह, रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार और जलीलपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला श्रद्धालुओं के स्वागत और व्यवस्था संभालने में सक्रिय रहे। पूरे आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का ऐसा रंग बिखरा कि हर कोई श्रीकृष्ण भक्ति में डूब गया।