fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, घटना वाले दिन तमंचा लेकर मौजूद था

Chandauli News: मुगलसराय पुलिस ने जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में वांछित एक और आरोपी को पकड़ा है। GRP बैरक के पास से आरोपी सतीश पटेल (22 वर्ष), पुत्र प्रेमनाथ पटेल, निवासी सिकटिया परशुरामपुर को एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया।

पूछताछ में सतीश ने खुलासा किया कि वह अरविंद यादव हत्या प्रकरण में घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन उसने गोली नहीं चलाई। बरामद तमंचा और कारतूस घटना के दिन भी उसके पास थे। बताया कि मुझे रोहित यादव ने काजू की दुकान पर बुलाया फिर वहां से हम लोग मोटरसाइकिल से अरविंद यादव के घर गए। अरविंद घर पर नहीं मिला तो उसके जिम पर गए।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह
  2. उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी
  3. हेड कांस्टेबल अरविन्द यादव
  4. कांस्टेबल अभिषेक कुमार

Back to top button