
चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत ग्राम कांटा निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह पटेल पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए सवर्ण आर्मी ने सैयदराजा थाना पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है। इस संबंध में सवर्ण आर्मी के समस्त पदाधिकारियों ने सैयदराजा थाना प्रभारी को तहरीर सौंपते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
सवर्ण आर्मी का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणी समाज में वैमनस्यता फैलाने वाली है और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की सोच या शब्दों से सामाजिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचा सके।
थाना सैयदराजा प्रभारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष रत्नेश पाठक, शरद तिवारी, शिव प्रसाद मिश्रा, राजेश तिवारी, राजन तिवारी, परमानंद तिवारी, संजय पांडे, पवन सिंह, शुभम सिंह, दीपक तिवारी, धनंजय सिंह, संदीप सिंह आदि रहे।