
चंदौली। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में राम लीला समिति मारूफपुर और हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य भी शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ लच्छुब्रम बाबा के प्रांगण से हुआ और यह यात्रा मजदहा, मारुखपुर, टांडा, कैथी, बलुआ, चहनिया बाजार होते हुए फिर से लच्छुब्रम बाबा के प्रांगण में समाप्त हुई।
मुख्य अतिथि बीजेपी नेता सुर्यमुनि तिवारी ने झंडा फहरा कर शोभायात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर लल्ला सिंह, संदीप सिंह, दुर्गेश पांडे, चन्दन पाण्डेय (जिला अध्यक्ष), शशि प्रकाश मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष), पवन जायसवाल (जिला महामंत्री), कालेश्वर पाण्डेय, संदीप सिंह, जयदीप सिंह चौहान, राणा प्रताप सिंह, शिवम मिश्रा (धानापुर ब्लॉक अध्यक्ष), शिवम दुबे, राजेश शर्मा, अरबिंद पाण्डेय, सौरभ पाठक, दीपक तिवारी, लव खुश यादव, अतुल सिंह, हिमांशु दुबे सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण और श्री राम के जयकारों से गूंज उठी।