
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय में 22 और 23 फरवरी को 40वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालिका महाविद्यालय सेवापुरी की प्रोफेसर सुधा पांडेय मौजूद रहेंगी। 23 फरवरी को समापन के दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। दो दिन चलने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थी दमखम दिखाएंगे।