fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News : सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद भगवान को ढूंढ रही पुलिस

चंदौली। वाराणसी में नंबर प्लेट पर ठाकुर लिखी स्कार्पियो का मामला सामने आने के बाद चंदौली में बाइक के नंबर प्लेट पर भगवान लिखी फोटो सोशल मीडिया में चर्चा में है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस वाहन मालिक को ढूंढ रही है। वहीं नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय इस तरह के स्लोगन लिखवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के मूड में है। फोटो पीडीडीयू नगर की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया में पीडीडीयू नगर की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें बाइक के नंबर पर भगवान लिखा हुआ दिख रहा है। नंबर प्लेट पर और कुछ नहीं लिखा हुआ है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद पुलिस और यातायात विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अब भगवान लिखी बाइक सवार को ढूंढ रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व ऐसा ही मामला वाराणसी में सामने आया था। फार्च्यूनर के नंबर प्लेट पर सिर्फ ठाकुर लिखा था। पुलिस ने कार्रवाई की थी। चंदौली में भी पुलिस यातायात नियम की अनदेखी करने वाले वाहन स्वामी की तलाश कर रही है। एसपी अंकुर अग्रवाल बोले कि मामला संज्ञान में आया है, वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय इस तरह के स्लोगन लिखवाकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!