fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में होने जा रहे किसान मजदूर पंचायत में बुलंद होगी आवाज, जुटेंगे बड़े किसान नेता, गांव-गांव जनसंपर्क

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के ग्राम बरियारपुर में गुरुवार को किसान विकास मंच की ओर से चौपाल लगाई गई। इसमें आगामी 26 जून को आयोजित किसान मजदूर महापंचायत की रूपरेखा तय करने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों के पंचायत में जुटने का आह्वान किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि 26 जून को हडौरा के समीप भुवनेश्वर महादेव मंदिर भिटिया में किसान विकास मंच की ओर से किसान मज़दूर महापंचायत का आयोजन किया गया है। मध्य प्रदेश से शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का जी और गोपाल राठी सहित हरियाणा से पगड़ी समहाल जट्टा संघर्ष समिती के नेता मनदीप नथवान और सुखचौन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा है एमएसपी गारंटी कानून बचाओ, किसान मजदूर जवान बचाओ है। एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने के लिए 26 जून को किसान विकास मंच के स्थापना दिवस पर प्रथम शंखनाद पूर्वांचल की धरती से होने जा रहा है। किसान विकास मंच के राजेश्वर सिंह ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून एक बुनियादी सवाल है। इस मौके पर रामअवध सिंह, बलिस्टर पांडेय, सुरेश मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, राजेश्वर सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

Back to top button