
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में कई महीनों से रिक्त चल रहे अधिशासी अधिकारी के पद की कमान अब उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर संभालेंगे। इससे नगर के विकास की उम्मीद जग गई है। पिछले कई माह से ईओ का पद रिक्त चल रहा था। इससे विकास कार्यों की गति थम गई थी।
चकिया के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत चकिया कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत की बागडोर संभाल ली। इससे नगर वासियों में विकास की उम्मीद जग गई है। कई महीनो से अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था जिससे नगर पंचायत का विकास कार्य रुका हुआ था। इस अवसर पर राकेश रोशन, रोहित, गुलाब चंद्र, अनिल रामसेवक आदि मौजूद रहे।