चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: बिना हेलमेट व नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चला पुलिस का डंडा, 97 वाहन चालकों का काटा चालान

चंदौली। यातायात नियमों के पालन को लेकर सोमवार को जनपदभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले 80 वाहन चालकों, नो पार्किंग में खड़े 5 वाहनों तथा तीन सवारी ले जाने वाले 9 वाहन चालकों समेत कुल 97 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। इनसे कुल ₹98,000 का जुर्माना वसूला गया।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने ऑटो, निजी व व्यावसायिक वाहनों की भी गहन जांच की। कई चालक ऐसे पाए गए जो निर्धारित मानकों से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चला रहे थे।

पुलिस ने इस मौके पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जागरूक किया। वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने, नाबालिग को वाहन न चलाने देने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट व चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button