fbpx
चंदौलीराजनीति

भाजपा ने अनामिका चौधरी को बनाया चंदौली का प्रभारी, जानिये इनका राजनीतिक करियर

चंदौली। भाजपा ने प्रयागराज की रहने वाली अनामिका चौधरी को चंदौली का नया प्रभारी नियुक्त किया है। उन्हें मीना चौबे के स्थान पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रयागराज की रहने वाली अनामिका लंबे समय से संगठन से जुड़ी हैं और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल चुकी हैं। ऐसे में संगठन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है।

 

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के प्रभारी बदले हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी और सोनभद्र जिले के प्रभारी बदले गए हैं। अनामिका चौधरी को चंदौली की कमान सौंपी गई है। इससे पहले मीना चौबे चंदौली की प्रभारी रहीं। उन्हें अब सुल्तानपुर भेजा गया है। भाजपा के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने नए प्रभारी की सूची अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सभी जिला प्रभारियों को उनके नए कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!