fbpx
चंदौलीप्रशासन

बलुआ घाट पहुंचे DM व SP, Chhath Puja की तैयारी देखी, सफाई, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के दिए निर्देश

चंदौली। डाला छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने शनिवार को बलुआ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने पार्किंग व्यवस्था, जल के अन्दर बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं लाउडस्पीकर,चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी व्यवस्था के बाबत निर्देश दिए। एसडीएम सकलडीहा तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया कि तीन दिवसीय पर्व को देखते हुए छठ घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर समय-समय पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान बलुआ घाट की सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई। थोड़ी बहुत कमियां मिलीं, उनको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि जनपद में पर्व को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!