
चंदौली । नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा के उप चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाए गए राजेश कुमार गुप्ता, अपर आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी का जनपद में आगमन हो चुका है। उनका प्रवास लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में है।
प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या एवं सुझाव हेतु कोई भी प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि प्रेक्षक से मिल कर या उनके मोबाइल नंबर (9454417025) पर संपर्क कर अपनी बात रख सकते हैं। प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र के मोबाइल नंबर (9454465611) और गेस्ट हाउस के लैंड लाइन नंबर (05412297026) पर भी संपर्क किया जा सकता है।