चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः विजिलेंस टीम की छापेमारी, 13 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा, मची खलबली

चंदौली। बिजली चोरों और बड़े बकाएदारों के खिलाफ के खिलाफ विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग का अभियान जारी है। कमालपुर और सकलडीहा क्षेत्र के गौसपुर व कादिराबाद गांव में सोमवार को विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 13 कटियामारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जबकि कुछ लोगों को मीटर लगाने की सख्त हिदायत दी गई।
प्रभारी प्रवर्तन दल आशीष पटेल ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हमारी टीम गावों और कस्बों पर पैनी नजर रखे हुए है। बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान एक्सईएन सेवाराम, अशोक कुमार गुप्ता प्रभारी प्रवर्तन दल चंदौली एसपी पटेल, सहायक अभियंता प्रवर्तन दल कृष्ण कुमार मौर्य जेई चंद्रिका प्रसाद, मुख्य आरक्षी शंकर पटेल, मुख्य आरक्षी संजय कुमार मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!