fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : औरवाटाड़ में पर्यटन के साथ स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकेंगे पर्यटक, डीएम ने देखी निर्माण कार्य की प्रगति

चंदौली। नौगढ़ के पर्वतीय इलाके में स्थित औरवाटाड़ में पर्यटक प्रकृति के खूबरूसत नजारों के साथ ही स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकेंगे। वन और पर्यटन विभाग की ओर से इस टूरिस्ट प्लेस को विकसित किया जा रहा है। यहां स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था कराई जा रही है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को निर्माण कार्य की प्रगति देखी।

 

उन्होंने बताया कि वन व पर्यटन विभाग की संयुक्त पहल से पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है। निर्माण कार्य अभी हाल में ही शुरू हुआ है, फिर भी प्रगति अच्छी है। यहां पर्यटन के साथ ही स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि पर्यटकों को भरपूर आनंद मिल सके। कहा कि औरवाटाड़ में मूलभूत सुविधाएं तो हैं ही, यहां एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गेम्स की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे चंदौली जिले में पर्यटन को अच्छा-खासा बढ़ावा मिलेगा।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!