ख़बरेंचंदौली

मंत्री दयाशंकर मिश्र से मुलाकात कर भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय ने रखीं क्षेत्र की समस्याएं, मिला शीघ्र समाधान का आश्वासन

लखनऊ/चंदौली। बीजेपी नेता अरविंद पांडेय ने लखनऊ स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा सकलडीहा से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ की विकासपरक योजनाओं से जुड़ा पत्रक सौंपा।

भाजपा नेता ने भूपौली–रैथा नहर के चौड़ीकरण के लिए प्रस्तुत आगणन पर लंबित बजट, बलुआ पक्का पुल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए गंगा स्वच्छता निदेशालय में लंबित फाइल, चहनियां ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय के आधुनिकीकरण, बलुआ घाट पर सांस्कृतिक ऑडिटोरियम हेतु लंबित प्रस्ताव पर धन स्वीकृति, पपौरा–रामगढ़ मार्ग में शेष पपौरा–प्रभुपुर खंड को ओडीआर योजना में शामिल कर चौड़ीकरण, सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मिट्टी भराव व लाइट व्यवस्था तथा रिंग रोड के किनारे फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना जैसे विषय उठाए। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!