ख़बरेंचंदौली

चहनिया-मुगलसराय रोड पर जलभराव, राहगीरों और किसानों की बढ़ी मुश्किलें

चंदौली। चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के चहनिया-मुगलसराय मार्ग पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क नहर का रूप ले चुकी है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें सड़क पार करने के लिए जूते हाथ में लेकर पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

सड़क किनारे की कई बीघा फसल भी जलभराव की वजह से नष्ट हो चुकी है। वहीं, पास में लगे इंटरलॉकिंग प्लांट को भी भारी नुकसान की आशंका है। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी विभाग और पीडब्ल्यूडी ने पहले से बनी सरकारी पुलिया को बंद कर दिया, लेकिन पानी के निकास का नया इंतजाम नहीं किया। यही कारण है कि आए दिन राहगीरों और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button