
चंदौली। अगस्त क्रांति के दौरान देश की आजादी के लिए अपनी जान गंवाने वाले वीर सपूतों की स्मित में शहीद दिवस का आयोजन गुरुवार को सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। इस दौरान विधायक सुशील सिंह समेत जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन ने शहीद स्थल पर एकत्र होकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारियों की पावन धरती है, जहां 28 अगस्त 1942 को आजादी का बिगुल फूंकते हुए वीर सपूतों ने तिरंगा फहराया था। यह क्षण देश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। विधायक ने कहा कि शहीदों के बलिदान को शब्दों में बयां करना असंभव है। उनके कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि देश और राष्ट्र के नवनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है तो हमें शहीदों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह साबित कर दिया कि राष्ट्र सर्वोपरि है। उनका नाम इतिहास के पन्नों पर हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है, जिसे कोई मिटा नहीं सकता।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व एमएलसी अरविन्द सिंह, धानापुर के प्रमुख अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, मगला राय, राम निवास तिवारी, आभा जायसवाल (चेयरमैन), मृत्युंजय सिंह दीपू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समर बहादुर सिंह ने किया।