ख़बरेंचंदौली

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में जाना योजनाओं का हाल, लापरवाही पर अफसरों को दी सख्त हिदायत, बोले, योजनाओं का करें प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन

चंदौली। प्रदेश के राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए मंत्री ने जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को लापरवाही पर सख्त हिदायत दी।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि ओपीडी में चिकित्सकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाएं न लिखी जाएं और मरीजों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध दवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जाएं। साथ ही एंबुलेंस सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदवासियों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

 

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा कुछ गांवों में जलापूर्ति शुरू न होने की जानकारी दी गई। इस पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि योजना को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण किया जाए और प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढे खोदने के बाद उन्हें सही ढंग से समतल किया जाए, ताकि आमजन को असुविधा न हो। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर व्यक्ति तक स्वच्छ और पर्याप्त जल पहुंचाना है, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि स्वीकृत नई सड़कों का निर्माण निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन के पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए संबंधित विभाग सतर्कता बरतें।

 

इसके अतिरिक्त बैठक में पर्यटन, खाद्य एवं रसद, बेसिक शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, नेडा सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री ने सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने और गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

 

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. रॉय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!