fbpx
वाराणसी

वाराणसी के पहड़िया मंडी पहुंचे महाराष्ट्र के एप्पल बेर, शिवरात्रि तक रहेगी बढ़िया डिमांड

वाराणसी। महाराष्ट्र के एप्पल बेर ने पहड़िया मंडी में दस्तक दे दी है। कारोबारियों की माने तो हफ्ते भर में इसकी डिमांड भी बढ़ जाएगी। महाराष्ट्र के सोलापुर से नागपुर होते हुए वाराणसी के पहड़िया मंडी में एप्पल बेर की आवक शुरु हो चुकी है। महाराष्ट्री बेर गोल और बड़े आकार की है। इसका वजन 50 ग्राम से लेकर 75 ग्राम तक है।

कारोबारियों के अनुसार, इस समय एप्पल बेर का थोक भाव करीब 10 किलोग्राम के पैक डिब्बे का 150 रुपये से लेकर 350 रुपये है। जबकि फुटकर में इसकी कीमत दोगुना से भी अधिक 60 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक है। स्थानीय बेर की आवक के बाद इसकी फुटकर कीमत 50 रुपये के करीब हो सकती है।

कारोबिरियों की माने तो बाजार में डिमांड बढ़ेगी तो ट्रकों से भी माल आना शुरु होगा। बसंत पंचमी से लेकर शिवरात्रि तक इसकी डिमांड लगातार बढ़ेगी। फिलहाल, ट्रांसपोर्ट द्वारा कारोबारी लगभग एक टन तक एप्पल बेर मंगवा रहे है। इसके बाद लंबे आकार की थाई बेर भी जल्दी ही मंडी में आएगी, जिसका वजन सौ ग्राम तक होता है।

Back to top button