ख़बरेंचंदौली

चंदौली : कर वसूली में सुस्ती पर ईओ नाराज, तीन कर्मियों का वेतन रोका, लगाई कड़ी फटकार

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने शुक्रवार को मातहतों संग बैठक की। इसमें उन्होंने कर वसूली की समीक्षा की। लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही कड़ी फटकार लगाई। कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

 

नगर पंचायत प्रशासन की ओर से गृहकर, जलकर व पार्किंग शुल्क समेत अन्य तरह के टैक्स की वसूली की जाती है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। कर के बदले नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। ईओ ने समीक्षा में पाया कि कर की वसूली लक्ष्य से काफी कम है। खासतौर से तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। इस पर तीनों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी। बोले, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में गुलाबचंद, अनुपम यादव, मधुसूदन गुप्ता, बृजबिहारी, कमाल कवि आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!