वाराणसी

BHU परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी, नशे में धुत मंचले की छात्रों ने कर दी पिटाई

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) स्थित मधुबन में मंगलवार की देर शाम छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जिस मंचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी की वो नेश में धुत था। मौके पर पहुंचे अन्य छात्रों ने युवक की पिटाई भी कर दी। इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आरोपी युवक को लंका पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, BHU के महिला महाविद्यालय में BA थर्ड इयर की छात्रा अपने दोस्तों के साथ मधुबन में खड़ी थी। इसी दौरान नशे में धुत युवक आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गालीगलौज करने लगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान सोनभद्र जिले के रवींद्र कुमार के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की तरफ से छात्रा की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें, दो महीने के अंदर बीएचयू परिसर में छात्राओं से छेड़खानी का ये चौथा मामला सामने आया है। इसके खिलाफ छात्रों ने धरना भी दिया, पर ऐसी घटनाएं हो ही रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!