ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एसजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिला प्रमाणपत्र

चंदौली। पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया।

 

छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में मैथ रेस, फ्रॉग रेस, फर्राटा दौड़, सुई-धागा दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, गोला फेंक और रिले रेस जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अर्चना कुमारी प्रथम और खुशी यादव द्वितीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में आयुष पाल ने प्रथम और प्रशांत यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में आशिफ खान और प्रशांत यादव ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया।

 

रिले रेस में बालिका वर्ग में टैगोर हाउस ने प्रथम, शिवाजी हाउस ने द्वितीय और अशोका हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय और शिवाजी हाउस तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद बच्चों में आत्मानुशासन और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देता है। प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने खेलों को बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!