ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पानी के संकट से जूझ रहे वार्डवासियों का फूटा गुस्सा, चकिया-मुगलसराय मार्ग पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी कतार

चंदौली। अलीनगर के वार्ड नंबर-3 में जल संकट गहराने पर गुरुवार को वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। जल निगम का पानी सप्लाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने चकिया-मुगलसराय मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

 

स्थानीय लोगों का कहना था कि महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। जल निगम की मोटर महीने में दो से तीन बार खराब हो जाती है, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो जाती है। नलों में पानी नहीं आने से वार्डवासियों को पीने और रोजमर्रा के कामों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर वार्ड सभासद और अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस निस्तारण नहीं हुआ।

 

परेशान वार्डवासियों का कहना है कि बार-बार मोटर जलने की समस्या के कारण उन्हें पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है। कई बार महिलाएं और बच्चे दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हो जाते हैं। इससे उनकी पढ़ाई और कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

 

गुरुवार को जब जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रही, तो नाराज लोगों ने एकजुट होकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया और सड़क पर यातायात बहाल हुआ।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे दोबारा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वार्डवासियों ने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई कर जल संकट से राहत दिलाने की मांग की।

 

Back to top button