
चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर रार मची है। इसको लेकर नगरवासियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। इसी बीच लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने बयान देकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। इसके अनुसार मुगलसराय में काली मंदिर से जीटीआर ब्रिज तक सिक्स लेन सड़क बनेगी। वहीं फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी भेजा गया है। शासन से स्वीकृति का इंतजार है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुगलसराय के काली मंदिर वीआईपी गेट से जीटीआर ब्रिज तक फोर लेन सड़क के दोनों तरफ एक-एक अतिरिक्त लेन का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे की जरूरतों और भीड़ के दबाव को देखते हुए उक्त दूरी तक सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी। इसको लेकर पहले से ही प्रस्ताव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी स्तर से सुभाष पार्क से लेकर गंजी प्रसाद तिराहे तक फ्लाईओवर के निर्माण का भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसे शासन से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण से वाराणसी से सीधे आगे जाने वालों को सहूलियत होगी। फ्लाईओवर पकड़कर वे सीधे ऊपर से ही नगर के पार पहुंच जाएंगे। दरअसल, मुगलसराय नगर में फोर लेन सड़क निर्माण की जानकारी होने के बाद से नगरवासी उग्र हो गए हैं। लोगों में खासा आक्रोश है। इसको लेकर आंदोलन हो रहा है। नगरवासी नगर में सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

