
चंदौली । कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अति विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 8,507 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 6,150 महिलाएँ थीं। वहीं, 73 स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं में से 60 महिलाएँ रहीं।
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली की काजल मौर्य (पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग 2021 बैच) को रजत पदक से सम्मानित किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि “भविष्य में और आगे बढ़ो और अपने गुरुजनों तथा कॉलेज का नाम रोशन करो।”
इसके अलावा कॉलेज की एम.एससी. नर्सिंग की छात्राएं अर्चना राज, अनुराधा प्रजापति, रेणु और अजय को भी उपाधि प्रदान की गई।
कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने पदक विजेता व उपाधि प्राप्त छात्रों को बधाई दी और भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे ने कहा कि यथार्थ नर्सिंग कॉलेज हमेशा अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पित है।