fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

सर गंगाराम हास्पिटल दिल्ली और केजीएमसी लखनऊ से जुड़े अनुभवी चिकित्सक की सेवा अब मुगलसराय में, डायलसिस की सुविधा भी उपलब्ध

चंदौली। धान का कटोरा चंदौली चिकित्सा के क्षेत्र में भी समृद्ध हो रहा है। अनुभवी और कुशल चिकित्सकों के आने से वाराणसी पर निर्भरता भी धीरे-धीरे कम हो रही है। मुगलसराय के नई बस्ती जीटी रोड पर संचालित राज मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल, लैप्रोस्कोपिक सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर जिले के बेहतरीन सुविधा युक्त अस्पतालों में से एक है। यहां से चिकित्सक डा. रवि गुप्ता जनरल लैप्रोस्कोपिक एवं इंडोस्कोपिक सर्जन देश के प्रसिद्ध सर गंगाराम हास्पिटल दिल्ली और केजीएमसी लखनऊ जैसे चिकित्सालयों में वर्षों तक अपनी सेवा दे चुके हैं।

डा. रवि गुप्ता

चीर-फाड़ रहित जनरल लैप्रोस्कोपिक और इंडोस्कोपिक सर्जरी में इनको विशेष महारत हासिल है। डा. रवि गुप्ता बताते हैं कि राज मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में आईसीयू, एक्सरे, डायलसिस, पैथोलाजी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जनरल सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आर्थोपेडिक, यूरोलाजी और गायनकोलाजी जैसे विभाग भी हैं। यहां जिले के अन्य अस्पतालों के मुकाबले बेहतर संसाधन और कम खर्च में इलाज किया जाता है। डायलसिस की सुविधा युक्त जिले का एकमात्र अस्पताल भी है। अब तक दर्जनों जटिल रोगों को दूरबिन विधि से सफल आपरेशन हो चुका है। यही वजह है कि इस अस्पताल पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!