ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने बरामद किए 151 खोए हुए मोबाइल, अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये, मालिकों को सौंपा

चंदौली। एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों से 151 खोए हुए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामद मोबाइलों को रविवार को शिविर पुलिस लाइन चंदौली के नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर  अनंत चन्द्रशेखर  और क्षेत्राधिकारी क्राइम  कृष्ण मुरारी शर्मा की उपस्थिति में उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने चंदौली पुलिस, विशेष रूप से सर्विलांस सेल का आभार व्यक्त करते हुए कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

नवम्बर 2023 से अब तक कुल 377 मोबाइल सेट, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 64.75 लाख रुपये है, आम नागरिकों को सौंपे जा चुके हैं।

मोबाइल बरामदगी में शामिल टीम में क्षेत्राधिकारी क्राइम  कृष्ण मुरारी शर्मा, आशीष मिश्रा (प्रभारी स्वाट/सर्विलांस), प्रेम प्रकाश यादव, राणा प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, अरविन्द कुमार, नीरज मिश्रा, मनीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!