
Chandauli News: अलीनगर कस्बे में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने ओम सिंह नामक व्यक्ति के ऑटो रिक्शा के दो पहिए उड़ा दिए। चोरों ने तीसरे पहिए को खोलने और बैटरी चुराने की भी कोशिश की, लेकिन पूरी तरह सफल नहीं हो सके।
पीड़ित ओम सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे जब वह उठे, तो पाया कि उनके ऑटो के दोनों पहिए गायब थे। चोरी हुए सामान का मूल्य करीब 10,000 रुपये आंका जा रहा है। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस रात में गश्त कर रही थी, फिर भी चोरी की घटना हो गई। उनका कहना है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना है।
अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज किए जाएंगे।

