क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने ले ली किशोर की जान, ट्रेन के रूप में आई मौत

चंदौली। मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने एक और किशोर की जान ले ली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर की शनिवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था। परिजन किशोर को पूरी रात ढ़ूंढते रहे। सुबह ट्रैक के किनारे किशोर का शव मिला तो परिवार में कोहराम मच गया।
पीथापुर गांव निवासी गब्बर गोंड़ का 14 वर्षीय पुत्र जीतू गोंड़ शनिवार की रात मित्रों के साथ टहलने निकला। अन्य साथी शौच के लिए चले गबए जबकि वह ट्रैक पर ही बैठकर मोबाइल में गेम खेलने लगा। खेलने में वह इस कदर तल्लीन हो गया कि ट्रेन के आने का उसे जरा भी आभास नहीं हुआ। चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। साथियों ने सोचा कि वह घर चला गया है। सभी वापस लौट गए। उधर परेशान परिजन पूरी रात जीतू के आने का इंतजार करते रहे। सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक के किनारे किशोर का शव देख तो परिजनों को सूचित किया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

Back to top button
error: Content is protected !!