चंदौलीसंस्कृति एवं ज्योतिष

Chandauli News : प्राचीन मां कोट भवानी मंदिर का मना स्थापना दिवस, हुआ भव्य श्रृंगार, जुटे श्रद्धालु

चंदौली। चकिया तहसील के सिकंदरपुर ग्राम सभा में चंद्रप्रभा नदी पुल के पास उत्तर स्थित कोट पर स्थापित प्राचीन कोट मां भगवती देवी मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस दौरान मंदिर व मां की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं भजन-कीर्तन और आरती हुई। मां के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे।

 

इस दौरान दुर्गा सप्तशती, सुंदरकांड का पाठ व सत्यनारायण भगवान व्रत कथा हुई। मंदिर के पुजारी /प्रबंधक विनय पाठक के नेतृत्व में पूर्व की भांति इस वर्ष भी आयोजन हुआ। दुर्गा सप्तशती का पाठ गांव के सोनू पाठक ने किया। वहीं सुंदरकांड का पाठ राजू विश्वकर्मा ने किया। इसमें भक्तों ने मां भगवती का पूजन-हवन व आरती में पूरा आस्था के साथ लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बंधु दास केसरी, संजू पटेल,विश्वनाथ चौरसिया,हीरा यादव, मुकुंद लाल श्रीवास्तव शेरपुर,चंद्रजीत यादव, लौलारक  यादव,राजीव पाठक, डॉ नंदकिशोर पटेल, ओम प्रकाश पटेल, विमलेश विश्वकर्मा,अवनीश पाठक, श्याम जी रस्तोगी, लक्ष्मी रस्तोगी, राममिलन चौहान, गरीब चौहान ,नीरज तिवारी खरीद ,अजय तिवारी चंडी पुर, विजय केसरी, अनिल रस्तोगी, विकाश केसरी, संजय पाठक, रामकेश पटेल ,पन्ना यादव, राजा यादव ,नीरज केसरी, सरोज माली, व अन्य महिलाएं एवं पुरुष भक्तगण उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!