
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बुधवार दोपहर नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
त्रिभुवन साहनी का पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक शिवम पानी में समा चुका था। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला।
मृतक शिवम त्रिभुवन साहनी का सबसे बड़ा पुत्र था। परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। बेटे की असमय मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध हो गए, जबकि गांव में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

