
चंदौली। मनमाफिक नेग नहीं मिलने से नाराज किन्नरों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया। बलुआ-चहनियां मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घर के बाहर रखी चारपाई पटककर तोड़ दी। अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरे किन्नरों को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के हस्तक्षेप और नेग मिलने के बाद किन्नर शात हुए और वापस लौटे।
चहनियां क्षेत्र के सोनहुला गांव में बंजरिया बीर बाबा के पास एक व्यक्ति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जानकारी होते ही बुधवार को दर्जन भर किन्नर घर पहुंच गए। नेग के रूप में पांच हजार नकदी और आभूषण की मांग करने लगे। परिवार ने किन्नरों को नकदी तो दे दी लेकिन आभूषण देने से मना कर दिया। इससे नाराज किन्नरों ने सड़क पर ईंट पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। अर्धनग्न होकर उत्पात मचाने लगे। घर के बाहर रखी चारपाई तोड़ दी सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। लोगों ने भी किन्नरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। घंटों किन्नरों को तमाशा चला। अंत में माकूल नेग लेने और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही किन्नर शांत हुए। किन्नरों के इस उत्पात से लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किन्नर आए दिन इसी तरह का तमाशा खड़ा करते हैं। किसी को भी पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तो सूचना मिलते ही पहुंच जाते हैं और मनमाना नेग की मांग करते हैं।