चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : नेवाजगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 138 मरीजों का हुआ निश्शुल्क इलाज

चंदौली। रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एंड यू नई दिल्ली के सहयोग से शिकारगंज के नेवाजगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ओम हास्पिटल के डा. विकास ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इसमें सामुदायिक व व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। वहीं 138 मरीजों का निशुल्क इलाज व जांच हुई।

 

कार्यक्रम समन्वयक शिवनारायण शर्मा ने कहा कि तंदुरुस्ती हजार नियामत है, इसकी सुरक्षा के लिए हमें चिंतनशील होना चाहिए। हमें बच्चों, महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक/ संवेदनशील होना चाहिए। प्रधान प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ( वार्ड मेंबर) ने गांव में बच्चों, महिलाओं, किशोरियों तथा वयस्कों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के लिए रोजा संस्थान की सराहना की। शिविर में डा. विकास व स्टाफ नर्स सोनी ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया। वहीं रोजा संस्थान की काउंसलर संध्या देवी ने गर्भवती, किशोरी तथा बच्चों का वजन, लंबाई लिया तथा एनीमिया की जांच की और परामर्श दिया। इस दौरान ऊषा, पूजा मौर्या, सावित्री, खैरुन्निशा,  सलाउद्दीन, रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश,  ग्राम प्रधान श्यामदुलारी, आशा बहू अंजू, प्रियंका, पंचायत सहायक कुमारी अंजू, सफाईकर्मी धर्मराज, सोनम, चंदा देवी, रेशमा, मीता, रीना, सुमन, सुंदरी, माला, सुशीला, विंदा आदि मौजूद रहीं।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!