चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. सुभद्रा कुमारी सम्मानित

चंदौली। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें जीजीआईसी सैयदराजा की सहायक अध्यापिका डॉ. सुभद्रा कुमारी को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा विभाग की तीन शिक्षिकाओं पूनम सिंह, उषा मौर्या, अपर्णा मालवीय और अंजू कुमारी को भी सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने कहा कि हमारी शिक्षिकाएं निरंतर बालिकाओं के विकास के लिए तत्पर रहती हैं और उनके उत्थान के लिए काउंसलिंग करके उन्हें आगे बढ़ाती हैं।

इस अवसर पर स्वैच्छिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!