fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चोरों ने खंगाल दी शराब की पूरी दुकान, नकदी व सीसीटीवी कैमरा भी ले गए, पौने तीन लाख का माल कर दिया पार

राजकुमार सोनकर

चंदौली। चकिया क्षेत्र के नेवाजगंज स्थित शराब की दुकान में सेंधमारी कर अंदर घुसे चोरों ने पौने तीन लाख का माल पार कर दिया। चोर 96 पेटी शराब के साथ ही दुकान में रखे छह हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए। अनुज्ञापी ने पुलिस को सूचना दे दी है।

 

सेल्समैन लक्ष्मण जायसवाल रात दस बजे दुकान बंदकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। दुकान के अंदर रखी 96 पेटी देसी शराब व 6000 नगद के साथ कैमरा संबंधित समान ले गए। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग दुकान की तरफ गए तो दीवार टूटी देखकर इसकी सूचना सेल्समैन को दी। सेल्समैन ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। दुकान के मालिक छोटेलाल जायसवाल ने बताया कि देसी शराब की 96 पेटी, जिसकी कीमत लगभग दो लाख 80 हजार रूपये है। दुकान में रखा छह हजार नकदी, कैमरा और अन्य सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मौका-मुआयना किया।

Back to top button