ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान, आत्महत्या का प्रयास विफल

चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव में रविवार सुबह आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने जीवनदान दे दिया। यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत चौकी प्रभारी जलीलपुर और डायल 112 टीम की तत्परता से संभव हो सकी।

 

घटना की जानकारी सुबह 08:50 बजे डायल 112 को मिली कि एक महिला कुएं में कूद गई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तुरंत चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला और डायल 112 की टीम को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू अभियान चलाया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

एसपी आदित्य लांग्हे ने बचाव दल की साहसिक कार्रवाई और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि “हमारी टीम ने उत्कृष्ट तालमेल और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक अनमोल जान बचाई है।”

 

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि किसी भी तनाव या आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी मिशन शक्ति केंद्र से सहायता प्राप्त करें।

Back to top button
error: Content is protected !!