ख़बरेंचंदौली

चंदौली : चकिया में आज से श्रीराम कथा का शुभारंभ, नौ दिनों तक उमड़ेगी हजारों श्रोताओं की भीड़

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में श्री मानस प्रेम यज्ञ सेवा समिति की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। कथा 19 अक्टूबर तक चलेगी। नौ दिनों तक हजारों श्रोताओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर समिति की ओर से जरूरी तैयारी की गई है।

 

चकिया काली जी मंदिर प्रांगण में हर साल श्रीराम कथा का आयोजन किया जाता है। इस बार व्यास स्वामी रामचंद्र आचार्य जी श्रोताओं को श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। नौ दिनों तक चलने वाली श्रीराम कथा में नगर व तहसील क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रोता आते हैं। 19 अक्टूबर को कथा के समापन के बाद विशाल भंडारा व प्रसाद वितऱण होगा। इसमें श्रोताओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!