ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किराना दुकान की दीवार तोड़कर हजारों का माल ले गए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। जिले के सिकंदरपुर गांव में सोमवार रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाकर हजारों रुपये उड़ा लिए। चोरों ने बेहद चालाकी से दुकान की पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ, जब दुकानदार पंकज अपनी दुकान खोलने पहुंचे।

 

दुकानदार पंकज ने बताया कि दुकान में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और गल्ला पूरी तरह खाली था। इसके साथ ही दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई दिखाई दी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। पंकज ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को वह दुकान बंद रखते हैं। सोमवार को दुकान बंद रहने की वजह से दो दिन का कारोबारी पैसा गल्ले में ही रखा था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

दुकानदार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और स्थानीय ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता को भी अवगत कराया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस वारदात के बाद सिकंदरपुर और आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों व ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस रात में गश्त बढ़ाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

Back to top button