चंदौलीराज्य/जिला

Rail news: मंडल रेल प्रबंधक ने महात्मा गांधी को नमन कर स्वच्छता अ​​भियान में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

चंदौली। दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की ओर से गांधी जयंती पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही स्वच्छता अ​भियान का समापन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया। स्वच्छता पखवाड़ा में सराहनीय कार्य करने के ​लिए अ​धिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से स्काउट गाइड, स्कूली बच्चों के साथ अ​धिकारियों ने प्रभात फेरी निकाली। स्वच्छता के जागरूक करते हुए पीडीडीयू जंक्शन पहुंचा। स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूली बच्चों तथा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सराहनीय कार्य के लिए स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव, अक्षय कुमार, डेहरी के विश्वनाथ कुमार, अनुग्रह नरायन रोड के अखिलेश कुमार, गया के एसएसई पीयूष सुमन शर्मा और धनंजय कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एडीआरएम दिलीप ​सिंह, सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जे​थिन बी राज, सीएमएस ललित सांगा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन आदि उप​स्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!