
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी-तमिल संगमम के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को वाराणसी आएंगे। इसके मद्देनजर चंदौली में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पड़ाव और राजघाट की तरफ वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी।
इन मार्गों पर रूट डायवर्जन
चकिया तिराहा डायवर्जन – अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जो चकिया तिराहा मुगलसराय होते हुए पड़ाव और राजघाट की ओर जाएंगे, उन्हें गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो हाईवे अथवा रिंग रोड होते हुए वाराणसी जाएंगे।
शाहूपुरी तिराहा डायवर्जन – रामनगर की तरफ से पड़ाव होते हुए दुलहीपुर मुगलसराय जाने वाले समस्त वाहनों को शाहूपुरी तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो व्यास नगर एफसीआई तिराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन – मुगलसराय की तरफ से पड़ाव जाने वाले समस्त वाहन एफसीआआई तिराहे से व्यास नगर होते हुए शाहूपुरी तिराहा रोड से पीएसी तिराहा होते हुए रामनगर की ओर जाएंगे।
पड़ाव डायवर्जन – पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की तऱफ से वाराणसी जाने वाले वाहनों को बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड अथवा रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

